Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

कोरोना में जान गवांने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए डिप्टी मेयर ने किया सामूहिक पिंडदान। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता- निरंजन कुमार,गया
गया। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण मारे गए लोगों के लिए सोमवार की सुबह विष्णुपद फल्गु तट पर नगर निगम के डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने सहपरिवार के साथ सामूहिक पिंडदान कर मोक्ष की कामना की गई। गजाधर मंदिर स्थित आचार्य मौसम बाबा ने पूरे विधि-विधान से कर्मकांड संपन्न कराया। इसके अलावा उन्होंने सैकड़ो ब्राह्मण भोज व दरिद्र भोज कराया। 
उस दौरान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के दौरान जहां गया नगर निगम ने कोरोना में जान गंवाने वाले लावारिश शवों को पूरे विधि विधान के साथ दाह संस्कार किया था। ऐसे लोगों की आत्मा की मोक्ष प्रप्ति के लिए आज सहपरिवार के साथ पिण्डदान कर तर्पण-अर्पण किया गया है। 
ताकि उन्हें आत्मा की शांति मिल सके। उन्होंने कहा कि पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ हजारों लोगों के लिए मोक्ष की कामना की गई है। कोरोना काल में गया नगर निगम ने कोरोना काल में पूरे बिहार में काफी बेहतरीन काम किया है। मौके पर तीर्थ वृतसुधारणी सभा के अध्यक्ष पं. गजाधर लाल कटिहार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुदामा कुमार दुबे उर्फ छोटू, सागर सहित अन्य मौजूद थे।