Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे होटल में घुसी, दो लोग घायल, पुलिस ने जप्त की कार। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता -निरंजन कुमार, गया
गया/डोभी । एक टाटा कंपनी की इंडिगो कार सोमवार की सुबह अनियंत्रित होकर एक फुटपाथी होटल में घुस गई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में  होटल के कारीगर सहित होटल मालिक भी बुरी तरह घायल हो गया। वही, कार चालक मौके से भागने में सफल रहा। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना डोभी के गया मोड़ के पास राजेश होटल की है। इसमे होटल मालिक राजेश केशरी (40वर्ष) का पैर टूट गया है। वही कारीगर बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गरवैया निवासी कृष्ण यादव को छाती में गहरी चोट आ गयी है जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गया  रेफर किया गया है। डोभी पुलिस  मामले की छानबीन में जुटी है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अनियंत्रित कार को जप्त कर थाना में लाकर सुरक्षित रखा है। बताया जाता है कार मालिक ही कार चालक का कार्य कर रहा था। लोगों का कहना है कार चला रहे उक्त युवक को कार चलाने का अनुभव नही था। घटना के बाद होटल मालिक को भारी नुकसान का अनुमान है। मिठाईयां सहित अन्य खाने पीने के समान सब जैसे तैसे हो गया। भीड़ वाले इस मोड़ पर इस तरह की घटना यदि शाम के वक्त होती तो कई लोगो के घायल होने की सूचना होती।