Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

मां दुर्गा अष्टमी पूजन को लेकर बाजार एवं मंदिरों में उमड़ी भीड़ // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
 संवाददाता - पंकज मिस्त्री, बांका

चान्दन/बांका : चान्दन बाजार में मां दुर्गा अष्टमी पूजन को लेकर बाजारों एवं मंदिरों में दिनभर  महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही चान्दन के अलावा बियाही  दुर्गा मंदिर,  पांडेयडीह दुर्गा मंदिर, इनारावरण दुर्गा मंदिर एवं चान्दन के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का आस्था देखा गया। चान्दन दुर्गा मंदिर के व्यवस्थापक द्वारा भक्तों को दर्शन के लिए पूरी तैयारी के साथ देखा गया। मंदिर में इस बार कॉविड- 19 के लेकर मंदिर के अंदर में बैरिकेडिंग लगा दिया गया है। ताकि श्रद्धालुओं का भीड़ एक जगह जमा ना हो पाएं। साथ ही मेले की सुरक्षा को लेकर दुर्गा पूजा समिति एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूजा में असामाजिक तत्वों एवं हुड़दंगई पर कड़ी नजर रखने के लिए काफी चौकस नजर रखें हैं। मां का पट खुलते ही " या देवी सर्वभूतेषु मातृ रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः " की मंत्रोच्चारण से आसपास क्षेत्र में भक्ति का माहौल देखा गया। महाअष्टमी को लेकर महिलाओं की भीड़ सुबह से ही माता के दरबार में भीड़ लगा हुआ रहा। आकर्षक जगमगाती रोशनी के बीच मां के रूप अति सुंदर के साथ मनमोहक लग रहे थे, जिसे देख कर श्रद्धालुओं भी अभिभूत हो रहे थे। चान्दन दुर्गा मंदिर में नवमी एवं दशमी को मेला लगता है। इस बार दुर्गा पूजा समिति द्वारा बिहार सरकार के  कोविड-19 गाइडलाइंस को  नजर रखते हुए मेले का आयोजन कराने की बात कहा गया।