
गया। कोरोना महामारी से निपटने के लिए बिहार सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। जिसको लेकर बिहार के द्वारा सभी जिलों में कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाये जा रहे है। इसी का नतीजा है कि बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या अब नगन्य हो चुकी है ताज़ा मामले पर अगर नज़र डालें तो कोविड 19 के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 0.99 प्रतिशत है।
यानी सरकार कोरोना मुक्त बिहार बनाने के अपने लक्ष्य को लगभग प्राप्त कर चुकी है।उपरोक्त बातें लाइव न्यूज 24 के प्रेस रिपोर्टर निरंजन कुमार बड़े भाई रमेश यादव , लक्ष्मण कुमार यादव , दीपक कुमार, रजित पाल , कोविड 19 टिकाकरण के द्वितीय डोज लेने के दौरान कहीं। निरंजन कुमार ने कोविड 19 टीका का द्वितीय डोज़ लेने के बाद कहा कि कोविड टीकाकरण महाअभियान चला कर सरकार व्यापक पैमाने पर टीकाकारी कर रही है। जिसमे स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग के कर्मीयों का योगदान भी सराहनीय है।
निरंजन कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह कोविड 19 का टीका अवश्य लगाएं।जिन्होंने प्रथम डोज़ ले लिया है वह दूसरा डोज़ भी समय पूरा होने पर आवश्यक रूप से लगवालें।क्योंकि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कोविड 19 टिका का दोनों डोज़ लगवाना ज़रूरी है।उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें।
सरकार कोविड 19 से आपकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह तत्तपर है। सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त स्कूलों तथा सामुदायिक केंद्र एवं अन्य जगहों पर कैम्प लगा कर बड़े पैमाने पर टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है।
