संवाददाता -निरंजन कुमार, गया
गया/डोभी । स्थानीय पुलिस के द्वारा मंगलवार की सुबह शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक मंजू अग्रवाल के विधायक प्रतिनिधि सोमनाथ केसरी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि डोभी चतरा मोड़ के पास विधायक प्रतिनिधि सह डोभी पंचायत समिति सदस्य के पति सोमनाथ केसरी अपने समर्थकों के साथ बीते मार्च माह में होली पर्व के दौरान प्रतिबंधित डीजे बाजा के साथ कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे थे।
जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा कंट्रोल रूम को दिया गया था। वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। जिसमें विधायक प्रतिनिधि सोमनाथ केसरी डीजे बाजा के साथ कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे थे
मौके पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस बल के जवानों के साथ उलझते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाया गया था। जिस आरोप में कई माह से फरार चल रहे विधायक प्रतिनिधि सोमनाथ केसरी को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डोभी थाना क्षेत्र के केशापी नीलांजना नदी के किनारे अजय सुमन के ईट भट्टे के ऑफिस रूम से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में मारपीट कांड का आरोपित विधायक प्रतिनिधि काफी दिनों से फरार चल रहे थे। मेडिकल चेकअप के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में शेरघाटी भेज दिया गया।


