Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

रेप कर पीड़िता के नाम से हवलदार ने लिया था 30 लाख का लोन, यौनशोषण की शिकार महिला SI का आरोप // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
न्यूज़ डेस्क : यौनशोषण की शिकार महिला सब इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोपित हवलदार राकेश कुमार सिंह पर गई गंभीर आरोप लगाये हैं। 

दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने जबरन हस्ताक्षर कराकर उसके नाम पर 30 लाख का लोन भी ले लिया था। लोन के सभी कागजात उसके पास ही हैं। मेरा एटीएम भी रख लिया था। पीड़िता के आरोपों की जांच महिला थाने की पुलिस ने शुरू कर दी है। उसकी लिखित शिकायत के आधार पर महिला थाने में आरोपित हवलदार के खिलाफ आईपीसी 341/323/376/354/420/504/506/509 व पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज किया गया है। गुरुवार को पीड़ित महिला दारोगा का मेडिकल कराया गया। बाद में 164 का बयान भी दर्ज कराया गया। 

दूर जाकर भी करता था पीछा
महिला दारोगा का आरोप है कि आरोपित ने उसका शारीरिक व मानसिक शोषण भी किया है। किसी से बात करने पर भी वह मारपीट करने लगता था। खिलाड़ी होने के कारण जब वह किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने बिहार से बाहर जाती थी तो आरोपित भी वहां चला जाता था और होटल में बुक कराये कमरे में ही ठहरने की जिद करता था। कोलकाता में भी उसने एक होटल में मेरा यौनशोषण किया था। 

महिला थाने की प्रभारी थानाध्यक्ष अंचला कुमारी ने बताया कि मामले की जांच करते हुए आरोपित दारोगा की तलाश की जा रही है। यह भी बताया कि फुलवारीशरीफ के एक गेस्ट हाउस में गर्लफ्रेंड के साथ रेप करने वाले दो दोस्तों राहुल और निशांत को भी गुरुवार को जेल भेज दिया गया।