
लातेहार के बरवाडीह प्रखण्ड की घटना सोमावार के सुबह 11 बजे के लगभग ग्राम-केचकि (संगम ढाला) रेलवे ट्रैक किनारे के पास से बरवाडीह प्रखण्ड प्रशासन ने एक अज्ञात शव बरामद किया है।
बता दे कि मृत व्यक्ति जिसका उम्र लगभग 60 वर्ष रंग हल्का गोरा ऊंचाई लगभग 5, फिट 5 इंच बाल उजला, रेलवे ट्रैक संगम ढाला के समीप मृत अवस्था में पाया गया है। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ करने पर शव की पहचान नही हो सकी है। मृतक के शव पर उजला रंग का गमछा, क्रीम रंग का कुर्ता हरा बूटीदार लूंगी तथा उजाला रंग का अंडरवियर पहना हुआ है ।
प्रशासन की तरफ से सूचना हेतु नंबर जारी की गई है
एसडीपीओ बरवाडीह- 8235494965
सी आई बरवाडीह - 9546055232
थाना प्रभारी बरवाडीह 7488423691
