
बाढ़- अथमलगोला थानान्तर्गत रूपस कमरापर पर गांव में क्रिकेट खेल रहे किशोर पर अचानक हुए ब्रजपात से एक कि तत्काल मौत हो गई । जबकि एक जख्मी हो गया। प्राप्त जानकरी के अनुसार खेत को खेल का मैदान का रूप देकर ग्रामीण युवाओं द्वारा क्रिकेट खेला जा रहा था । इसी क्रम में मौसम में बदलाव के उपरांत ब्रजपात हुआ। जिसकी चपेट में आने से स्थानीय नवल सिंह के 15 वर्षीय पुत्र अंकुश राणा की झुलस कर मौत हो गई। जबकि उसी के पास खड़े सत्येन्द्र सिंह का पुत्र अभय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना अंचलाधिकारी पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को दी गई। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू बाढ़ सदर अस्पताल भेजा। जहां से अत्यंत परीक्षण के उपरांत शव परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया है। इधर-उधर इस दुखद घटना की खबर फैलते हीं इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों से मिली जानकरी के अनुसार मृतक किशोर दवा दुकानदार थे। अंकुश दो भाइयों में सबसे छोटा और हसमुख स्वभाव का किशोर था। घटना से मर्माहत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
