Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

इजरायल को आंतकवादी देश कहने पर धड़ल्ले से ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, हाथ धोकर पीछे पड़े ट्रोलर्स // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. हाल ही में उन्होंने फिलिस्तीन-इजराइल मुद्दे पर भी अपनी राय रखी. लेकिन इस बार उन्हें इस मुट्टे पर ट्वीट करना काफी भारी पड़ गया. लोगों ने उनको जबरदस्त ट्रोल करना शुरु कर दिया.
दरअसल हुआ यूं कि इजरायल और फलस्तीन के संघर्ष को लेकर स्वरा ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- ' इजरायल एख रंगभेद करने वाला राष्ट्र है, इजरायल एक आंतकवादी राष्ट्र है, #AlAqsa #FreePalestine'.
उन्होंने दूसरे ट्विट में लिखा- #Palestine और फलस्तीनियों के लिए न्याय की पहल सिर्फ इस्लामिक पहल नहीं है...या फिर से सिर्फ इस्लामिक होना नहीं चाहिए...ये सबसे पहले साम्राज्यवाद विरोधी, औपनिवेशिक विरोधी, रंगभेद विरोधी पहल है और इसलिए ये हम सभी के लिए चिंता का विषय होना चाहिए, नॉन मुस्लिम्स के लिए भी.'

स्वरा का ये ट्वीट जहां कुछ लोगों को पसंद आया वहीं कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरु कर दिया. एक यूजर ने लिखा- 'स्वरा बस विवादों में कूदना चाहती हैं और वो कुछ ऐसा चुनती हैं जो हमारी पहुंच से बाहर होना चाहिए'.

वहीं एक अन्य ने लिखा- 'अरे चाची जी प्रणाम, अब क्यों भारत के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहने वाले मित्र देश को कोस रही हैं और कश्मीर मुद्दे पर हमेशा पाकिस्तान का साथ देने वाले फिलिस्तीन का पक्ष ले रही हैं? कभी तो अपने देश को अपने राजनीतिक हित से ऊपर रखो. पर आपसे ये उम्मीद कुछ ज्यादा है'.