
न्यूज़ डेस्क : हिमाचल प्रदेश की सन्या ढींगरा ने 22 साल की उम्र में ही बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। कुल्लू जिले की रहने वाली सन्या को अमेरिकी कंपनी एडोब में 42.5 लाख का पैकेज मिला है। कोरोना के कारण 17 अगस्त को उनकी ऑनलाइन जॉइनिंग हो गई है। स्थिति समान्य होने पर सन्या एडोब के नोएडा स्थित ऑफिस में काम करेंगी।
सन्या ढींगरा ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर से पढ़ाई की है। इसी साल जुलाई में उनका कंप्युटर साइंस से बीटेक का कोर्स पूरा हुआ है। फरवरी के महीने में सन्या का कैंपस सेलेक्शन हुआ था और जुलाई में जॉइनिंग लेटर मिल गया। वे फिलहाल मेंबर ऑफ टेक्निकल स्टाफ के रूप में घर से काम कर रही हैं। सन्या अगले साल जनवरी महीने से नोएडा स्थित एडोब के ऑफिस में काम करने लगेंगी।
सन्या ढींगरा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के जिया गांव की रहने वाली हैं। उनकी दसवीं और 12वीं की पढ़ाई सुंदरनगर के महावीर स्कूल से हुई है। 12वीं के बाद सन्या को 2016 में एनआईटी हमीरपुर में दाखिला मिला था और अब पढ़ाई पूरी होती ही सन्या ने 42.5 लाख का पैकेज हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है।
उनकी इस कामयाबी से गांव व इलाके के लोग काफी खुश हैं। उनका कहना है कि हमारी बेटी ने हमारा सिर ऊंचा कर दिया है। सन्या की कामयाबी और मेहनत को देखकर उनकी छोटी बहन सिमर भी उसी रास्ते पर आगे बढ़ रही हैं। उनका कहना है कि जेईई की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर दीदी की तरह ही आगे बढ़ना है।
