
बाढ़- अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड वासियों के लिए राहत भरी खबर हीं कही जा सकती है कि सोमवार को 33 लोगों की एंटीजन किट द्वारा की गई जांच में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए है।
इस संबंध में जानकरी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि 85 वैसे लोगों की जो 18+ धे। जबकि 46 वैसे लोगों को 45+ थे। सहित कुल मिलाकर 131 लोगों को कोरोना निरोधक टीका लगाया गया। वहीं 32 लोगों का आरटीपीसीआर जांच हेतू लिया गया। सोमवार का दिन राहत भरा कहा जा सकता है कि 33 लोगों की एंटीजन जांच में एक भी संक्रमित नहीं पाए गए। लेकिन इससे उत्साहित होने की जरूरत नहीं है। खतरा अभी भी बरकरार है। इसीलिए जागरूक नागरिक की भुमिका निभाए। उन्होंने अपील की है कि प्रशासनिक नियमों की अनदेखी न करते हुए कोरोना निरोधक टीका जरूर लगवाए साथ ही आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। क्योंकि यह नि:शुल्क, सरल,परीक्षित और पूर्ण रूप से सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि पीएचसी अथमलगोला के बगल में स्थित किसान भवन में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। यह सुविधा प्रतिदिन यहां उपलब्ध होगी।
