Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

मैट्रिक में ग्रामीण इलाके की छात्र- छात्राओं ने अच्छा अंक लाकर बढ़ाया मान - सम्मान। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
संवाददाता -निरंजन कुमार, गया 
डोभी:- मैट्रिक का रिजल्ट बिहार बोर्ड पटना के द्वारा रविवार के दिन जारी कर दिया गया। इस दौरान छात्रों में रिजल्ट देखने की काफी उत्सुकता बनी रही। रिजल्ट के बाद प्रखंड क्षेत्र से प्रतिक्रिया आना शुरू हो गया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के बजौरा पंचायत अंतर्गत  अकौनी गांव का छात्र अच्छे अंक लाकर अपने गांव एवं पंचायत प्रखंड का मान- सम्मान बढ़ाया है। इस दौरान माँ सरस्वती कोचिंग के फाउंडर बिरेन्द्र कुमार ने बताया की प्रखंड क्षेत्र से 08 किलोमीटर दूर स्थित अकौनी गांव में चन्द्रदेव यादव का पुत्र पंकज कुमार 458 अंक एवं शिवरतीपुर क्षेत्र के रहने वाली सिकन्दर यादव की पुत्री दीपा कुमारी- 449 अंक  और इंद्रदेव चौधरी के पुत्र चंदन कुमार-440 अंक,मदन यादव के पुत्री नीतू कुमारी-438 लाई है । अच्छे रिजल्ट से ग्रामीण क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। ऐसे प्रखंड क्षेत्र में भी छात्रों का अच्छे रिजल्ट से खुशी का माहौल कायम है सफल हुए  छात्र छात्राओ ने अपने मार्गदर्शन का श्रेय माँ सरस्वती कोचिंग सेंटर शिवरतीपुर के फाउंडर बिरेन्द्र सर को दिया । छात्रों ने बताया कि गुरु के रूप में बिरेन्द्र सर के सानिध्य में उन्हें शिक्षा का एक विशेष माहौल मिला जिससे छात्र अच्छे अंक से सफल हुए ।