Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

माथे पर दउरा लेकर छठ घाट पहुंचे ,लोग, अस्ताचलगामी डूबते सूर्य को दिया अर्ध्य,। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


  


संवाददाता -निरंजन कुमार, गया
 चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ के आज तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया गया।गंगा घाट से लेकर तालाबों और घरों पर लोगो पूरे श्रद्धा के साथ छठ व्रर्ती अस्तचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया। पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। वहीं कल सुबह उगते हुए सूर्य यानी उदयगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगी। अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठव्रती और श्रद्धालु दोपहर बाद से ही छठ घाटों पर पहुंचने लगे  छठ माता की गीतों से सभी छठ घाट गुंजायमान है वहीं कई समितियां एवं संस्थाओं द्वारा नारियल, फल, सूप आदि का वितरण छठ व्रतियों के बीच किया जा रहा है. पूरा वातावरण धार्मिक बना हुआ है.