Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

जंगल में छुपा कर रखे हथियार मिले, एसएलआर राइफल समेत तीन हथियार और कारतूस का जखीरा बरामद, प्रेशर आईईडी भी मिला। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।




संवाददाता- निरंजन कुमार,गया
गया। गया में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सीआरपीएफ 159 बटालियन, कोबरा 205, सीआरपीएफ 47 बटालियन, एसटीएफ और गया पुलिस के नक्सलियों के खिलाफ चले संयुक्त ऑपरेशन में एके-47, एसएलआर राइफल समेत तीन हथियारों की बरामदगी की गई है. वही शक्तिशाली पप्रेशर आईईडी और भारी मात्रा में कारतूस भी मिला है इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष कुमार भारती ने बताया कि गया जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन सुरक्षाबलों का चल रहा है. इनपुट मिला है, कि नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के लिए अनगिनत आईईडी लगाए गए हैं तथा हथियार छुपाए गए हैं. इस तरह की एक सूचना के बाद कोबरा, सीआरपीएफ और गया पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन जिले के छकरबंधा, लुटुआ और औरंगाबाद के सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाया गया. इस दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है गया एसएसपी ने बताया कि सीआरपीएफ 159, सीआरपीएफ 47, कोबरा 205, गया पुलिस और एसटीएफ के द्वारा गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान कई हथियार और प्रेशर आईईडी की बरामदगी की गई है. बरामद असलहे में शक्तिशाली प्रेशर आईईडी एक पीस, एके-47 राइफल एक, एसएलआर राइफल एक, ईज राइफल कैल 3.0 एम 1 एक, 90 कारतूूस, एके 47 का कारतूस, एसएलआर का कारतूस, इज राइफल कैल 3.0 एम 1 का तीन मैगजीन आदि की बरामदगी की गई है आईईडी को ब्लास्ट कर स्थल पर ही नष्ट किया गया एसएसपी आशीष कुमार भारती ने बताया कि नक्सली आईईडी लगाकर अपने आपको सुरक्षित घेरे में रखे हैं. ऐसी लगातार सूचना मिल रही है. शनिवार को सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के दौरान जो हथियार मिले हैं, वह जंगल वाले इलाके में छुपा कर रखे गए थे. दुर्गम जंगल वाले इलाकों में यह ऑपरेशन सीआरपीएफ 159 बटालियन के कमांडेंट कुमार मयंक, कोबरा 205 के कमांडेंट कैलाश आर्या, उपमहानिरीक्षक रेंज पटना टैक गया विमल कुमार बिष्ट, सीआरपीएफ 47 के द्वितीय कमान अधिकारी दिलीप कुमार, डिप्टी कमांडेंट ओपी यादव, एएसपी अभियान गया मुकेश सेवरिया के पर्यवेक्षण में चला एसएसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चला ऑपरेशन गया के छकरबंधा, लुटुआ व औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाकों में चला. इसमें छकरबंधा के जंगली क्षेत्र लडुईया पहाड़, करीबाडोभा, टिकवाथान के अलावे लुटुआ एवं औरंगाबाद के सीमावर्ती क्षेत्र शामिल है. नक्सलियों के खिलाफ इस तरह का ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा.