Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

डोभी थाना क्षेत्र के दो विभिन्न जगहों पर भीषण सड़क हादसा, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
गया/डोभी । शनिवार की दोपहर दो विभिन्न घटनाओं में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मगध मेडिकल कालेज रेफर किया गया है जिसका स्थिति अभी नियंत्रण में बताई जाती है। बताया जाता है कि डोभी थाना क्षेत्र के डोभी चतरा सड़क मार्ग NH-99 के कौआवार के पास हुआ के एक भीषण सड़क हादसा जिसमे एक व्यक्ति हुआ घायल एवं एक व्यक्ति बाल-बाल बचा। घायल व्यक्ति को आनन-फानन मे PHC डोभी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में घायलों का इलाज चिकित्सक डॉक्टर रजनीश कुमार के द्वारा किया गया। इस दौरान घायल की स्थिति चिंताजनक होने के कारण गया के मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति की पहचान डोभी थानाक्षेत्र के कौआवार निवासी भुई मिस्त्री का पुत्र जयनारायण विश्वकर्मा के रूप में हुई। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार हुंडई कंपनी की चार पहिया वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन BR 01ES 1949 जो की झारखण्ड के सड़क मार्ग से हंटरगंज के तरफ से आ रही थी अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो जाने के कारण सड़क के बाईं ओर खड़ी मोटरसाईकल से टकराते हुए एक पेड़ मे जा टकराया जिसमे एक व्यक्ति वाल वाल बचा एवं दूसरा व्यक्ति का पैर टूट गया है। गौरतलव है की आये दिन लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। वही दूसरी घटना की दो हाईवा की आमने सामने जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना गया डोभी मार्ग के रिलाइंस पेट्रोल पम्प के समीप की है। 
विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमे दोनों हाइवा क्षतिग्रस्त हो गया। इसमे एक हाईवा का चालक गाड़ी में फंस गया। आसपास के ग्रामीणों एवं क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए चालक को गाड़ी से निकाला गया। मौके पर डोभी पुलिस पहुंची और घायल व्यक्ति को डोभी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तत्पश्चात गया मगध मेडिकल भेजा गया। आपको बता दें कि हाईवा की रफ्तार इतनी तेज थी की एक डिवाइडर पर और दूसरी हाईवा मारते हुए काफी दूर तक चला गया जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त भी हो गया। आसपास ग्रामीणों के द्वारा मौके पर आ रही क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ी से चालक को निकाला गया। कुछ देर तक वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के कारण गया डोभी मार्ग का आवागमन बाधित रहा।