Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

गया में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, चालक, खलासी समेत बस के दर्जनों यात्री घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
गया। गया-नवादा मुख्य मार्ग में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कईया गांव के पास बस और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रक के चालक, खलासी समेत बस के दर्जनों यात्री घायल हो गए। घायल ट्रक के चालक-खलासी व बस के खलासी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया। बाद में घायल ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के जहानाबाद के रहने वाले चंद्रपाल व खलासी नरेंद्र शर्मा को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं बस के खलासी अनिल कुमार को सी.एच.सी में इलाज करवाकर घर भेज दिया गया। वहीं घायल बस के दर्जनों यात्री निजी क्लीनिक में इलाज करवा कर चले गये। स्थानीय लोगों बताते है कि जिस लेन पर ट्रक चल रहा उसी लेन में बस के आने से दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। दवा लदा ट्रक उत्तराखंड से नवादा की ओर से आ रहा था। दूसरी ओर मानपुर स्थित गौरक्षणी बस स्टैंड से बस खुलकर नवादा के लिए रवाना हुई थी। ट्रक और बस दोनों कईया गांव के पास सीधे टकरा गई थी। स्थानीय थाने की पुलिस ने बस व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना स्थल पर एस.आई मोहन प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव पासवान व पुलिस हेल्प लाइन 112 नंबर के वाहन पर तैनात पुलसकर्मी पहुंचे हुए थे।