Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

GS मैरीज हॉल सोभ में SSB ने पाँच दिवसीय निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का किया शुभारंभ। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

संवाददाता -निरंजन कुमार,गया
गया/बाराचट्टी । एसएसबी 29 वीं वाहिनी गया एवं मजदूर किसान विकास संस्थान बाराचट्टी की ओर से पाँच दिवसीय निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का शुभारंभ बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत जी एस मैरीज हॉल सोभ में किया गया।यह प्रशिक्षण का कार्यक्रम पूरे पाँच दिन चलेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसएसबी कमांडेंट हरि कृष्ण गुप्ता, डिप्टी कमांडेंट अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर एसएसबी कमांडेंट ने कहा की नक्सल प्रभावित इलाकों में इस प्रशिक्षण के द्वारा युवतियों, किशोरियों को विशेष प्रशिक्षण देकर के स्वावलंबी बनाया जाएगा। स्वरोजगार के लिए उनको प्रशिक्षित किया जाता है। जिसको लेकर के मजूदर किसान विकास संस्थान बाराचट्टी के द्वारा शनिवार से ब्यूटीशियन कोर्स कराया जा रहा है। आप सभी लोग प्रशिक्षित होकर के रोजगार की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत इन लोगों को सुनीता दास एवं सिमरन दास के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। इस मौके पर जिला पार्षद अरविंद यादव, मुखिया विजय प्रसाद सिन्हा, विनोद माँझी बजरकार मुखिया पति, छोटू दास बीबी पेसरा मुखिया, राजू यादव दिवनिया मुखिया, लाडू पंचायत मुखिया अजय कुमार शर्मा, आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष के डी यादव, विनोद कुमार दास, प्रशिक्षण कर्ता सुनीता दास एवं सिमरन दास सहित रोहतास, औरंगाबाद तथा जिले से कुल 21 युवतियों ने भाग लिया। इस मौके पर जिला पार्षद अरविंद यादव ने कहा कि आज के समय में ब्यूटीशियन के क्षेत्र में महिलाओं के विकास,आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने की असीम संभावनाएं है। सभी के उज्ज्वल भविष्य के कामना करते हुए एसएसबी 29वीं वाहिनी एवं मजदूर किसान विकास संस्थान बाराचट्टी के द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।