Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

बाराचट्टी में पंचायतों के मुखिया सरपंच ने ली शपथ, उपमुखिया और उप-सरपंच का हुआ चुनाव। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

 

संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
गया/बाराचट्टी । बाराचट्टी प्रखंड के बीबीपेसरा के मुखिया पद पर पहली बार जीते छोटू कुमार उर्फ छोटू दास रविवार को शपथ ग्रहण के साथ उप मुखिया और उपसरपंच का चुनाव भी हुआ। उपसरपंच में दो उम्मीदवार अंजू देवी एवं मोहम्मद जलीउद्दीन चुनावी मैदान में थे जिसमें अंजू देवी को 5 मत मिले तो मो.जलिउद्दीन को 8 मत मिले जिसके बाद बीबी पेसरा के उपसरपंच कर रूप में मो.जलिउद्दीन एवं उपमुखिया पद पर दिलशाद गनी खान निर्विरोध निर्वाचित हुए। उपमुखिया को मुखिया छोटू दास ने तो उपसरपंच को सरपंच विजय पासवान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।पतलुका से मुखिया पद पर धनिया देवी के शपथ ग्रहण के साथ उपसरपंच एवं उपमुखिया का चुनाव किया गया।जिसमें उपसरपंच पद के लिए दो उम्मीदवार थे जिसमें सुनीता देवी को 5 मत मिले तो वही सोनी देवी को 10 मत प्राप्त हुआ।सोनी देवी ने सुनीता देवी को 5-10 से पराजित कर सरपंच पद पर निर्वाचित घोषित हुई विजयी उम्मीदवार को पद की शपथ ली। उपमुखिया पद पर शोभा देवी और उपसरपंच पद पर मंजू देवी को चुना गया।यहां से उपमुखिया पद पर मंजू देवी एवं राजेन्द्र यादव दो उम्मीदवार में मंजू देवी ने राजेन्द्र यादव को 12-03 मत से पराजित कर उपमुखिया में निर्वावहित हुई है।जीत के बाद पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान शराबबंदी कानून को सफल बनाने को लेकर जन प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाया व उप मुखिया एवं सरपंच को प्रमाण पत्र वितरण किया।