
गया। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के मौके पर रविवार की शाम देवघाट पर फल्गु की महाआरती हुई। श्री फल्गु सेवा समिति के बैनर तले पांच निपुण गयापाल ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मोक्षदायिनी की महाआरती की आशीष कटरियार, सागर अग्निवार रंगनाथ विठृल, मानस भइया और रोहित पाठक ने महाआरती की। समिति के अध्यक्ष केशव लाल भैया की अध्यक्षता में हुई आरती में भारी संख्या में श्रद्धालु ने हिस्सा लिया। महाआरती के बाद महाप्रसाद का भी वितरण किया गया।
मीडिया प्रभारी छोटू बारिक ने बताया कि श्री फल्गु सेवा समिति व पंचदशानन जूना अखाड़ा की ओर से देवघाट पर आयोजित भंडारे में भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। ऐसा मान्यता है कि आज के दिन लक्ष्मी नारायण जी का पूजन करने से उनकी विशेष कृपा धन, वैभव इत्यादि की प्राप्ति होती है। फल्गु नदी में स्नान कर तर्पण करना अनन्त फलदायी होता।
