Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार साला-बहनोई की घटनास्थल पर मौत लोगों ने सड़क जाम किया। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


 
संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
गया। चंदौती थाना क्षेत्र के चालन गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार साला-बहनोई की घटनास्थल पर मौत हो गयी। साला मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के केवाली गांव के निवासी सुनील चौधरी के पुत्र प्रदीप चौधरी के और बहनोई की पहचान थाना क्षेत्र के नेयाजीपुर के रूप में हुई है।
साला-बहनोई की मौत के बाद घर में चित्कार मचा है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दल-बल के साथ चंदौती थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। शव फिलहाल मृतक के परिजनों के कब्जे में है। वहीं, पुलिसवालों को मृतक के परिजन शव को नहीं उठाने दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक मीडिया वाले नहीं आते हैं तब तक शव को वे नहीं उठाने देंगे। पुलिस मृतक के परिजनों को समझाने में जुटी है।
दरअसल साला-बहनोई बाइक से ससुराल नियाजीपुर को प्रेतशीला मार्ग से जा रहे थे। रास्ते में चालन गांव के निकट सामने से आ रहे वाहन ने बाइक सवार साले बहनोई को धक्का मार दिया। वाहन के धक्के से बाइक समेत साल बहनोई दू सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरने से दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं और दोनों ने ही मौके पर दम तोड़ दिया धक्का मारने वाला वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, उस सड़क से गुजर रहे लोगों ने मौके पर मृत पड़े दो युवकों को देख आसपास के लोगों को सूचना दी। आसपास के लोग मौके पर दौड़े। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इधर गांव वालों ने मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची चंदौती पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो शव उठाने के नाम पर परिजन भड़क गए। सड़क हादसे में मारे गए दो युवकों
की घटना गुस्साए लोग मौके पर मीडिया कर्मियों व बड़े अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए। पुलिस की टीम लोगों को समझाने में जुटी है। अब तक शव सड़क पर ही पड़ा है। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव को रखकर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर रखा है। घटनास्थल पर बाइक की पंच खड़े उखड़ गई और बिखरे पड़े हैं।