
संवाद सूत्र-नविन चन्द्र महतो (सरायकेला)
सरायकेला जिला के गम्हरिया रामचन्द्रपुर पावरग्रिड कार्पोरेशन आफ़ इंडिया लिमिटेड,गम्हारिया के तत्वावधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह दिनांक 26.10.2021 से 01.11.2021 तक मनाया जा रहा है। आज पावर ग्रिड द्वारा (पद यात्रा)कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें की ग्रिड के आस-पास के जगह जाकर आम लोगों को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जाकरूक किया गया तथा सत्यनिसठा के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
इस अवसर पर पावर ग्रिड , उपकेंद्र प्रमुख श्री राजेश कुमार सैनी ने सभी लोगों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध खडे रहने के लिए प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक श्री कुमार आदर्श , प्रबंधक वि.पि.सिन्हा, प्रबंधक ए. अजहर नायर तथा अन्य कर्मचारी उपास्थि रहे। वहीं आज राज्य संपोषित +2 उच्च विद्यालय, गम्हरिया में पावर ग्रिड , गमहारिया द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें की विद्यालय के बच्चों ने बहुत बढ़-चड़ कर हिस्सा लिया तथा प्रथम पुरस्कार ऋतु कुमारी,द्वितीय पुरस्कार मोहन मुर्मू,तृतीय पुरस्कार रूपाली प्रमाणिक,चतुर्थ पुरस्कार अजय दास,पंचम पुरस्कार संजना कुमारी, उन्हें पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
