
संवाददाता : सम्भू सेन (सराइकेला)
बोकारो : जैप के जवान ने अपने ही बैरक में गोली मारकर कर लिया आत्महत्या, अपने ही हथियार से दिया घटना को अंजाम, आरक्षी 22 सुशील दुवेदी ने की आत्महत्या।
मृतक जवान का नाम है सुशील द्विवेदी, बोकारो पुलिस जिला बल का है जवान। 2011 बैच का है जवान, 2019 में एसटीएफ से बोकारो जिला बल में हुई थी पदस्थापना।
धनबाद का बताया जा रहा है रहने वाला, बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने घटना की की है पुष्टि।
