
गया/डुमरिया। जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के उचौलिया गांव में पूजा स्थल के पास एक युवक ने माउजर निकालकर गोली चला दी। जिसमें आधा दर्जन लोगों को गोली लगी है जो सभी घायल है।
सभी घायलों को इलाज के लिए डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। सभी लोग खतरे से बाहर बताए जाते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उचौलिया गांव के समीप स्थित नया मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान के भंडारा चल रहा था।
इसी बीच मदारपुर गांव के एक युवक ने बंदूक से तीन लोगों को गोली मार दी है। जिसमे एक महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। बताया जा रहा है की पंचायत चुनाव को लेकर दहशत फैलाने को लेकर गोली चलाया गया है।
