
न्यूज़ डेस्क : बिहार के पूर्णिया जिले के रुपौली विधायक सह पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर सोमवार की दोपहर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया गया। अवधेश मंडल भवानीपुर के प्रखंड प्रमुख हैं। इस हमले में वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं। स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले एक अपराधी गिरफ्तार किया गया है। बीमा भारती बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुकीं हैं।
बताया जा रहा है कि अवधेश मंडल भवानीपुर स्थित डागा टोला में एक पंचायत में भाग लेने गए थे। बैठक के लौटने के क्रम में अपराधियों ने दबिया से उनपर हमला कर दिया गया। हमले में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
