
न्यूज़ डेस्क : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने उन सभी दिवंगत मीडियाकर्मियों के परिजनों को पांच-पांच लाख की अनुग्रह राशि जल्द से जल्द देने का आग्रह राज्य सरकार से किया है, जिनका निधन कोरोना काल में हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य के 18 से अधिक मीडियाकर्मियों की कोरोना काल में हुई मौत पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि पत्रकारों के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता और गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण लगातार उनकी मौत हो रही है। राज्य सरकार अगर कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद राज्य के पत्रकारों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स की मान्यता दे देती, प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण और कोरोना पीड़ितों के समुचित इलाज की व्यवस्था करती, तो उन्हें महामारी की चपेट में आने से बचाया जा सकता था।
पूर्व सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी से पीड़ित पत्रकारों के परिजनों को तत्काल पांच-पांच लाख की अनुग्रह राशि नहीं मिलना राज्य सरकार के गैरजिम्मेदार होने का प्रमाण है। उनके मुख्यमंत्री काल में पत्रकारों के निधन पर उनके परिजनों को पांच-पांच लाख की अनुग्रह राशि देने का प्रावधान किया गया था, जबकि इसके पूर्व सिर्फ दुर्घटना में मृत पत्रकारों के परिजनों को पांच लाख की अनुग्रह राशि देने का प्रावधान था। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने राज्य के सभी मीडियाकर्मियों को पेंशन देने की योजना बनाई थी, जिस पर अब तक हेमंत सरकार ने अमल नहीं किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए प्रस्तावित पेंशन योजना को तत्काल लागू करने और कोरोना महामारी से पीड़ित सभी पत्रकारों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने का आग्रह किया है।
